रायपुर। मंदिर हसौद इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
कैसे हुई लूट?
पीड़ित ईशु यादव ने थाना मंदिर हसौद में शिकायत दर्ज कराई कि 19 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे जब वह अपनी बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG/04/NY/2642) से सिलयारी से मंदिर हसौद लौट रहा था, तभी हनुमान मंदिर, चंदखुरी बस्ती के पास तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोका, गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। बाद में वे उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर चंदखुरी फार्म यादव भवन ले गए और वहां उसकी पिटाई कर मोटरसाइकिल, 3000 रुपये नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
शिकायत दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, जो पहले भी आबकारी एक्ट, मारपीट और अन्य मामलों में जेल जा चुका है, इस घटना में शामिल है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या और 2 नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के पास से:
✅ लूटी गई बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG/04/NY/2642)
✅ 1800 रुपये नकद
✅ घटना में इस्तेमाल की गई 2 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (कुल कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये)
पुलिस के अनुसार, इस लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
🔸 प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा
🔸 योगेश साहू
🔸 सतीश यादव उर्फ सत्या
🔸 2 नाबालिग आरोपी
पुलिस अब फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है।