कोरबा। कोरबा पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए 500 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। यह खेप उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कटघोरा थाना क्षेत्र में कंटेनर रोककर गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस को गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
कोरबा पुलिस गांजा जब्त: सोमवार शाम पुलिस टीम ने संदिग्ध कंटेनर को रोका।
जांच में ट्रक के अंदर 500 किलो से ज्यादा गांजा बरामद हुआ।
ट्रक चालक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड कौन?
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस गांजा तस्करी के पीछे कौन सा सिंडिकेट सक्रिय है और इसके मास्टरमाइंड कौन हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप उड़ीसा से उत्तर प्रदेश भेजी जा रही थी।
कोरबा पुलिस गांजा जब्त: नशे के खिलाफ सख्त अभियान
एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कोरबा पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। हाल ही में कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे यह साफ है कि पुलिस इस अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
click here to watch latest news of Chhattisgarh