छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ, विधायकों ने करवाई जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित एलोपैथिक चिकित्सालय में आज से तीन दिवसीय “स्वास्थ्य परीक्षण शिविर” का शुभारंभ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायकगण, विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया भी मौजूद रहे।

18 से 20 मार्च तक चलेगा स्वास्थ्य शिविर

यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 18 से 20 मार्च, 2025 तक चलेगा। इस दौरान रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विधायकों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।

शिविर में ईसीजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी टेस्ट के साथ दांत, आंख, नाक, गला और अन्य शारीरिक जांचों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।

विधायकों ने करवाई जांच

शिविर के उद्घाटन के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वयं विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

गौरतलब है कि हर साल बजट सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में विधायकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए यह शिविर आयोजित किया जाता है। यह पहल विधायकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और जागरूकता बढ़ाने के लिए की जाती है।

स्वास्थ्य शिविर में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • ईसीजी, एक्स-रे और सोनोग्राफी जांच
  • रक्त जांच और पैथोलॉजी टेस्ट
  • आंख, नाक, गला और दंत रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श
  • हृदय रोग, मधुमेह और रक्तचाप जांच

यह शिविर विधायकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से आयोजित किया गया है, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करा सकें और समय पर आवश्यक उपचार प्राप्त कर सकें।

click here to watch latest news of chhattisgarh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *