नया रायपुर बना “स्मार्टली कनेक्टेड सिटी”, अब मेमू ट्रेन से सीधा कनेक्शन

छत्तीसगढ़ का नया रायपुर, जो अब तक एक स्मार्ट सिटी के रूप में जाना जाता था, अब “स्मार्टली कनेक्टेड सिटी” बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया।

10 रुपये में नया रायपुर तक यात्रा!

नई मेमू ट्रेन सेवा की शुरुआत से अब रायपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री होते हुए नया रायपुर तक की यात्रा बेहद आसान और सस्ती हो गई है। केवल ₹10 में सीधी ट्रेन सुविधा मिलने से नया रायपुर के राज्य सचिवालय, मंत्रालय, शैक्षणिक संस्थानों और आवासीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारी, विद्यार्थी और आम लोग लाभान्वित होंगे।

मेमू ट्रेन सेवा की खासियत

🚆 अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन – तेज़ गति, ऊर्जा दक्षता और आरामदायक यात्रा
📍 स्टॉपेज: रायपुर, मंदिर हसौद, नया रायपुर सीबीडी, केंद्री, अभनपुर
💺 सुविधाएँ: कुशन सीटें, बड़ी खिड़कियाँ, मोबाइल चार्जिंग, जीपीएस-डिस्प्ले, सीसीटीवी, बायो-टॉयलेट्स

छत्तीसगढ़ में रेलवे का विस्तार

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर ₹2,695 करोड़ की 4 पूर्ण रेल परियोजनाएँ राष्ट्र को समर्पित कीं और 7 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिससे राज्य का रेल नेटवर्क और मजबूत होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *