छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक हृदयविदारक हादसे में भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना रामानुजगंज थाना क्षेत्र के तातापानी पुलिस चौकी की है। सोमवार दोपहर नेहरूनगर निवासी 14 वर्षीय मानवी मिस्त्री और 9 वर्षीय मोहित मिस्त्री अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
खेलते-खेलते बच्चे सुभाषनगर गांव के तालाब तक पहुँच गए। इस दौरान मोहित तालाब में नहाने उतरा और गहराई में चला गया। उसे डूबता देख बहन मानवी उसे बचाने के लिए कूद गई, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण दोनों की डूबकर मौत हो गई।
साथ खेल रहे बच्चों टिया और आनंदी मंडल ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। वे भागकर गाँव पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की सूचना दी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के पिता विश्वनाथ मिस्त्री ने तालाब में कूदकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे के बाद नेहरूनगर में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।