संत कंवरराम जयंती पर महाआरती और पशु-पक्षियों के लिए सेवा कार्यक्रम

रायपुर। आगामी 13 अप्रैल, रविवार को संत कंवरराम जी की 140वीं जयंती को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर संत कंवरराम सेवा समिति और संत कंवरराम नगर (कटोरा तालाब) युवा परिषद द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम की जानकारी समिति के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एवं महासचिव अजय वलेचा ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह 11:00 बजे संत कंवरराम चौक पर स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद 11:15 बजे आरती, पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस दिन को और भी अर्थपूर्ण बनाने हेतु संस्था बढ़ते कदम द्वारा पशु-पक्षियों के लिए दाना सकोरा और कोटना का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा। यह सेवा कार्य भी सुबह 11:00 बजे संत कंवरराम चौक पर होगा।

समिति ने रायपुरवासियों से अपील की है कि वे 13 अप्रैल को अपने घरों में संत कंवरराम साहिब जी का नाम सिमरन करें, पूजा करें, और अपने आसपास जरूरतमंदों की सहायता करें। इस पहल का उद्देश्य है संत कंवरराम जी के सेवा, भक्ति और करुणा के संदेश को समाज में फैलाना।

संत कंवरराम जयंती केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह इंसानियत, सेवा और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसे पूरे समर्पण के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *