सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। मालखरौदा थाना क्षेत्र के चारपारा गांव में एक युवक की हत्या कर उसका शव घर में ही दफनाने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब घटना के लगभग 8 महीने बाद ग्रामीणों को कुछ संदिग्ध जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एसडीएम की अनुमति के बाद शव को घर से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। चूंकि घटना को काफी समय बीत चुका है, इसलिए शव के कंकाल मिलने की संभावना जताई जा रही है।
परिजनों पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है, जिससे पूरे गांव में भय और सनसनी का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की अमानवीय घटना से वे स्तब्ध हैं और उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मालखरौदा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एफएसएल टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्य सही ढंग से एकत्र किए जा सकें और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।