गरियाबंद/पाण्डुका। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नगर सैनिक पद पर तैनात ओनिका ध्रुव की उसके पति सोहन लाल साहू ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। यह दर्दनाक घटना ग्राम पंचायत बारूका के अंतर्गत राउत डेरा और राचरडेरा के बीच बिसली डेरा के जंगल में घटित हुई।
हत्या के बाद आरोपी पति ने पांडुका पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे पूरा मामला सामने आ गया।
जानकारी के अनुसार, ओनिका गरियाबंद के छात्रावास में नगर सैनिक के पद पर पदस्थ थी। उसने कुछ वर्ष पहले सोहन लाल साहू से प्रेम विवाह किया था। पति राजमिस्त्री का काम करता था और दोनों के दो बच्चे भी हैं।
घटना वाले दिन दोनों सुबह अपने बच्चों को गांव मुरमुरा में छोड़कर वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी बात को लेकर जंगल के बीच विवाद हुआ और गुस्से में आकर सोहन लाल ने पत्नी का गला रेत दिया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था। वारदात के बाद क्षेत्र में सन्नाटा और भय का माहौल है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। वहीं, आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह घटना न केवल एक परिवार को तोड़ गई, बल्कि समाज को भी झकझोरने वाली घटना बन गई है।