रायपुर में दंपति से शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर 32.80 लाख की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर में शेयर बाजार में मुनाफे का लालच देकर एक दंपति से 32.80 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी मोवा क्षेत्र निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी शैलजा अग्रवाल के साथ हुई, जिसमें उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से झांसे में लिया गया।

पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें SBI Securities और IBHK नामक फर्जी संस्थाओं के प्रतिनिधि बनकर लोगों ने व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल किया। इस ग्रुप में शेयर बाजार से तगड़ा मुनाफा मिलने का दावा किया गया था।

शुरुआत में उन्होंने 7 अक्टूबर 2024 को 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए, जिसके तीन दिन बाद 2.75 लाख रुपये वापस आ गए। इससे उन्हें विश्वास हुआ और उन्होंने 3 से 15 अक्टूबर के बीच कुल 32.80 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। इनमें बंधन बैंक, यूको बैंक और ROHTAS ELECTRICITY के खाते शामिल थे।

बाद में जब कोई मुनाफा नहीं मिला, तो उन्होंने बैंक से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि जो रकम उन्हें वापस मिली थी, वह एक फ्रॉड अकाउंट से आई थी, जिससे उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया।

मनोज कुमार ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना, त्रिशूर (केरल) में की है और आवश्यक दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भेजे हैं, लेकिन अब तक उनके खाते अनफ्रीज नहीं हुए हैं। इससे उन्हें सैलरी और लोन की किश्तें कटने में परेशानी हो रही है।

पंडरी थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *