3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, 14 अप्रैल से करें रजिस्ट्रेशन

शिव भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। साल 2025 की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। बाबा बर्फानी के पावन दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु हिमालय की ऊंचाइयों की कठिन यात्रा करते हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है।

कैसे करें अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन?
इस यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इच्छुक भक्त श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर यात्रा संबंधी जानकारी भरकर प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 48वीं बैठक में यात्रा की तारीखों की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा दोनों पारंपरिक मार्गों—पहलगाम और बालटाल से एक साथ शुरू होगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि यात्रा मार्गों पर सभी जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम मौजूद रहें।

अमरनाथ यात्रा समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक पहुंचने वाली कठिन लेकिन बेहद श्रद्धायुक्त यात्रा है। अगर आप इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो 14 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें।

अमरनाथ यात्रा 2025 शिव भक्तों के लिए एक पवित्र अवसर है, जो भक्ति और साहस का अद्वितीय संगम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *