छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के मोहदी गांव में एक प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत हुआ। 28 वर्षीय सरिता यादव, जो शादीशुदा थी और अपने मायके में रह रही थी, का 17 वर्षीय नाबालिग लड़के से प्रेम संबंध था। लेकिन जब महिला ने दूरी बनानी शुरू की, तो यह रिश्ता एक भयावह मोड़ पर पहुंच गया।
प्रेमी ने रची खौफनाक साजिश
22 मार्च की रात सरिता अपने प्रेमी से आखिरी बार मिलने के लिए घर से निकली। नाबालिग प्रेमी ने उसे अपने दोस्त समीर निषाद के साथ बाइक पर मोहदी गांव के एक सुनसान खेत में ले गया। वहां चम्मच से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। बाद में, हत्या को रेप दिखाने की साजिश रचने के लिए आरोपियों ने महिला के कपड़े उतार दिए।
23 मार्च की सुबह पुलिस को महिला का शव खेत में मिला। महिला के गुप्तांग और जांघों पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे वारदात की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
महिला के पति ने 22 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को नाबालिग प्रेमी पर शक हुआ। हिरासत में लेने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि सरिता किसी और से भी अफेयर में थी। इसी शक और गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग प्रेमी के अलावा उसके साथी समीर निषाद और कोमल धीवर को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी। अब पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी या नहीं।