रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस महिला ने एक या दो नहीं, बल्कि पांच शादियां कीं और अपने पतियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे वसूली की। जब पांचवें पति को पत्नी की सच्चाई का पता चला, तो उसने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। कोर्ट के आदेश पर अब महिला और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
यह मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। बोरियाकला निवासी डाकेश्वर देवांगन की शादी आरंग की पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि से हुई थी। लेकिन शादी के बाद पूजा अपने मायके में ही रहने लगी। जब डाकेश्वर उसे लाने जाता, तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर लौटा देती।
पत्नी के इस व्यवहार से शक होने पर डाकेश्वर ने उसकी पृष्ठभूमि की जांच शुरू की। इस दौरान उसकी मुलाकात पुरुषोत्तम देवांगन से हुई, जिसने बताया कि 15 जनवरी 2016 को उसकी भी शादी पूजा से हुई थी। यही नहीं, पूजा चार से पांच लोगों से शादी कर चुकी थी, लेकिन किसी से तलाक नहीं लिया।
ब्लैकमेलिंग और जेवर ठगी
डाकेश्वर ने शिकायत में बताया कि शादी के बाद उसने परिवार के सोने के गहने बैंक लॉकर में रखे थे। जब पूजा को इसकी जानकारी मिली, तो वह बैंक जाकर जेवर निकालकर अपनी मां को दे आई। इसके बाद वह पैसों की मांग करने लगी और इनकार करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज
इन सब घटनाओं के बाद डाकेश्वर ने कोर्ट में परिवारवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर अब मुजगहन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पूजा ने और किन-किन लोगों के साथ ऐसा किया है और उसकी मां की इस ठगी में क्या भूमिका रही।