छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में बीजेपी नेता रोशन सिंह ठाकुर सहित 20 लोगों ने कोयला कारोबारी रोहित जायसवाल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित जायसवाल को अपनी जान गंवानी पड़ी।
हमले में धारदार हथियारों का इस्तेमाल
सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों ने रोहित जायसवाल पर बेरहमी से हमला किया। उनके शरीर पर कई जगह कटने के गहरे निशान मिले हैं। मुख्य आरोपी रोशन सिंह ठाकुर, जो पाली ब्लॉक का बीजेपी मंडल अध्यक्ष है, इस हमले की अगुवाई कर रहा था।
पुलिस ने 20 आरोपियों को हिरासत में लिया
हत्या के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रोशन सिंह ठाकुर समेत अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पाली थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि इलाके में शांति बनी रहे।