रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो नाबालिग बहनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
कौन थीं मृतक लड़कियां?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लड़कियां रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली बिंदिया और अंजलि थीं। परिजनों ने बताया कि रात में किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों बहनें गुस्से में घर से निकल गईं। सुबह होते ही उनकी लाशें नदी में तैरती हुई मिलीं।
इलाके में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर ली है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
फिलहाल, यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य साजिश, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।