नगरी में तालाब से नर कंकाल बरामद, हत्या की आशंका से इलाके में हड़कंप

नगरी (धमतरी)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी में एक तालाब से नर कंकाल बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को लकड़ी के खूंटों से बांधकर सीमेंट के फेसिंग पोल से दबाया गया था, ताकि वह तालाब में डूबा रहे। गर्मी के कारण पानी कम होते ही यह कंकाल लोगों की नजर में आ गया।

हत्या कर शव छुपाने की साजिश?

प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। किसी ने बड़ी चालाकी से शव को छुपाने के लिए लकड़ी और सीमेंट के पोल का इस्तेमाल किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, नर कंकाल की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस के लिए यह मामला और चुनौतीपूर्ण बन गया है।

धरसींवा में भी मिली थी महिला की लाश

इससे पहले 24 मार्च को धरसींवा में एक महिला की सड़ी-गली लाश खेत किनारे मिली थी। मृतका की पहचान सरिता यादव (24) के रूप में हुई, जिसकी चार दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शव के हालात देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि जानवरों ने भी उसे नोच खाया था।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत

एक हफ्ते के भीतर दो शव मिलने से लोग डरे हुए हैं। नगरी और धरसींवा दोनों ही मामलों में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *