रायपुर। नगर निगम महापौर मीनल चौबे ने आज बूढ़ा तालाब का दौरा कर वहां बन रही चौपाटी का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब के फुटपाथ पर लोहे के बड़े कंटेनर लगाकर किए जा रहे निर्माण पर कड़ी आपत्ति जताई और तत्काल निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए। उनके साथ नगर निगम आयुक्त भी मौजूद थे।
महापौर की सख्त प्रतिक्रिया
महापौर चौबे ने कहा कि इस तरह का निर्माण कार्य तालाब के प्राकृतिक सौंदर्य को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल पर तालाब की धरोहर को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा, “पर्यटन मंडल धरोहर को संवारने के लिए होता है, न कि उसे नष्ट करने के लिए।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब के परिक्रमा पथ पर लोहे के कंटेनर लगाकर चौपाटी बनाना सही नहीं है, क्योंकि यह लोगों के टहलने और घूमने की जगह को बाधित करेगा।
निर्माण कार्य हर हाल में रोका जाएगा
महापौर ने कहा कि यह चौपाटी निर्माण हर स्तर पर रोका जाएगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी और पर्यटन मंडल के अधिकारियों को फौरन इस कार्य को बंद करने के निर्देश देने की बात कही।
महापौर की इस सख्त प्रतिक्रिया से स्पष्ट हो गया है कि वे बूढ़ा तालाब की ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने के लिए कोई समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने आगे कड़ी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी और कहा कि इस मुद्दे को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे।