प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च 2025 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
पीएम मोदी का शेड्यूल:
-
2:30 बजे: रायपुर एयरपोर्ट आगमन
-
2:35 बजे: हेलिकॉप्टर से बिलासपुर के मोहभट्ठा रवाना
-
3:30 – 4:30 बजे: परियोजनाओं का शुभारंभ
-
4:45 बजे: रायपुर वापसी
-
5:30 बजे: दिल्ली के लिए प्रस्थान
बिजली क्षेत्र में बड़ा निवेश
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना (1×800MW) और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की 15,800 करोड़ रुपये की सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660MW) की आधारशिला रखेंगे।
तेल और गैस परियोजनाएं
-
1,285 करोड़ रुपये की सिटी गैस वितरण परियोजना (कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा)
-
2210 करोड़ रुपये की विशाख-रायपुर पाइपलाइन परियोजना (540 किमी लंबी)
रेलवे क्षेत्र में ऐतिहासिक निवेश
-
108 किमी लंबी 7 रेलवे परियोजनाओं का भूमिपूजन
-
2690 करोड़ रुपये की 111 किमी लंबी 3 रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण
-
100% रेलवे विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पण
सड़क और कनेक्टिविटी का विस्तार
-
एनएच-930 (37 किमी) और एनएच-43 (75 किमी) का उन्नयन
-
कोंडागांव-नारायणपुर (47.5 किमी) सड़क को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला
शिक्षा और आवास क्षेत्र में सुधार
-
130 पीएम श्री स्कूलों का उद्घाटन
-
रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र की शुरुआत
-
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को घर का कब्जा
छत्तीसगढ़ में विकास की नई उड़ान
पीएम मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ में बिजली, सड़क, रेलवे, गैस और शिक्षा क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास होगा। इस निवेश से आर्थिक और सामाजिक विकास को नया आयाम मिलेगा।