रायपुर, 30 मार्च 2025 – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में नवगुरुकुल और नेतृत्व साधना केंद्र की बालिकाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी का श्रवण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे।
बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद करते हुए चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ युवाओं और छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो कड़ी मेहनत, नवाचार और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है। उन्होंने इस कार्यक्रम को जनता से सीधे जुड़ने का प्रभावी माध्यम बताया, जो भारतीय संस्कृति, नवाचार और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करता है।
तकनीकी और प्रशासनिक प्रशिक्षण को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने नवगुरुकुल की बालिकाओं से बातचीत करते हुए उनकी मेहनत की सराहना की। नवगुरुकुल संस्था के तहत छात्र-छात्राओं को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कोडिंग और डिकोडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्था की छात्रावास अधीक्षिका सुश्री रेणुका चंदन ने बताया कि नवगुरुकुल के कई छात्र आज बैंगलोर और हैदराबाद की आईटी कंपनियों में कार्यरत हैं।
नेतृत्व साधना केंद्र में सीजीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है, जिसमें छात्रों को निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा मिलती है। इस साल केंद्र के 11 छात्रों ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है और अब वे मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।