छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीएम मोदी की सभा में जा रहे थे भाजपा कार्यकर्ता
यह हादसा तब हुआ जब एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ ताराबहरा के भाजपा कार्यकर्ता बिलासपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सोन नदी के पुल के पास पहुंचते ही बोलेरो का संतुलन बिगड़ गया और वाहन नदी में गिर गया।
फूल विसर्जन कर रही महिला भी आई चपेट में
हादसे के समय पंडरीखार गांव की रहने वाली रमिता बाई सोन नदी में फूल विसर्जन कर रही थीं। बोलेरो के गिरने से वह भी इसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सात लोग गंभीर रूप से घायल, बिलासपुर रेफर
हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
प्रशासन की तत्परता
हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की लापरवाही समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।