भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में ‘पंचायत’ एक ऐसी सीरीज बन चुकी है, जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद करते हैं। इसकी दमदार कहानी, फुलेरा गांव का देसी अंदाज और सचिव जी व प्रधान जी जैसे किरदारों ने इसे बेहद खास बना दिया है। अब तक इसके तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और अब मेकर्स ने ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
कब रिलीज होगी पंचायत 4?
आज यानी 3 अप्रैल 2025 को ‘पंचायत’ की रिलीज के 5 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। ‘पंचायत सीजन 4’ इस साल 2 जुलाई 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगा।
प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज किए गए प्रोमो वीडियो में जितेंद्र कुमार (सचिव जी) ने खुद इसका ऐलान किया। इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई है।
फुलेरा गांव की कहानी में आएंगे नए मोड़
बीते साल आए ‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, और इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर जाता है। इसके बाद विधायक और सचिव जी के समर्थकों के बीच जबरदस्त टकराव होता है। लेकिन अंत में विधायक दावा करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई।
अब ‘पंचायत 4’ में फुलेरा की इस दिलचस्प कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा और यह राज खुलेगा कि गोली किसने चलाई थी। साथ ही, गांव की राजनीति में और भी नए मोड़ देखने को मिलेंगे।
अगर आप भी ‘पंचायत’ के फैन हैं, तो 2 जुलाई 2025 की तारीख अभी से नोट कर लें और फुलेरा गांव की नई कहानी का मजा लेने के लिए तैयार हो जाएं! 🚀