पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार देर रात कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 20 मिनट तक चली इस गोलीबारी में किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई।
कैसे हुई फायरिंग?
बुधवार रात करीब 9 बजे, पाकिस्तान ने अपनी अग्रिम चौकियों से हल्के हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को मजबूर कर दिया कि वे गोलीबारी बंद करें। भारतीय सेना के उच्चाधिकारी स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी संभावित घुसपैठ या हमले को रोका जा सके।
पहले भी कर चुका है पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन
इससे पहले, मंगलवार को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ का एक बड़ा प्रयास भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। इस दौरान, बारूदी सुरंगों में विस्फोट हुआ और इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी गोलीबारी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 8 से 10 जवान घायल हुए थे।