राजनांदगांव। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार को सीबीआई की टीम ने फिर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी के कंचनबाग, सनसिटी स्थित घर पर छापेमारी की।
इससे पहले बुधवार को सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव और कई पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर भी दबिश दी थी। बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर को सील कर दिया गया था।
गुरुवार सुबह सीबीआई की दो गाड़ियां फिर से उनके निवास पर पहुंचीं और सील खोलकर जांच दोबारा शुरू की। सूत्रों के मुताबिक, इस जांच के तहत महादेव सट्टा एप से जुड़े आर्थिक लेन-देन और संदिग्ध दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
इस मामले में अब तक कई राजनीतिक और प्रशासनिक हस्तियों पर कार्रवाई हो चुकी है, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। सीबीआई की टीम आगे और किन-किन अधिकारियों व नेताओं तक पहुंचेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।