दुर्ग। जिले के अहिवारा क्षेत्र में पुलिस ने गौवंश तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है। एक ट्रक में 32 गौवंश कोぎ ठूंस-ठूंसकर भरा गया था और उन्हें मुंगेली से नागपुर के कत्लखाने ले जाया जा रहा था।
मामला बुधवार रात का है, जब मुखबिर की सूचना पर नंदनी थाना पुलिस ने माटरा और खजरी गांव के बीच सड़क पर ट्रक को रोका। पुलिस को देखते ही ड्राइवर और सह-चालक मौके से फरार हो गए। ट्रक की तलाशी लेने पर अंदर बेरहमी से भरे गए गौवंश मिले, जिन्हें तुरंत थाने लाकर चारा-पानी दिया गया।
इसके बाद पशु चिकित्सकों को बुलाकर गौवंश की जांच कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गौवंश तस्करी का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि इसके पीछे शामिल मुख्य संदिग्धों तक पहुंचा जा सके।