दुर्ग। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने एक दिवसीय दौरे पर दुर्ग पहुंचे थे। इस दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद जब वे कचांदूर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे, तब हाईटेक अस्पताल के पास उनके काफिले में चल रही तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
हादसे के दौरान पूर्व विधायक सावला राम डहारे की गाड़ी अचानक काफिले के बीच आ गई, जिससे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह घटना प्रोटोकॉल नियमों के उल्लंघन को दर्शाती है। हालांकि, पुलिस को अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
इससे पहले भी दुर्ग में सीएम विष्णु देव साय के काफिले में एक गाय घुसने से एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में भी एक निजी वाहन के घुसने का मामला सामने आया था।
हालांकि इस बार किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन बार-बार ऐसी घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल नियमों को लेकर सवाल खड़े करता है।