रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी निवास पर आज तड़के CBI की रेड हुई। यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, CBI की टीम भूपेश बघेल से इन मामलों में पूछताछ कर रही है।
सहयोगियों पर भी कार्रवाई
CBI की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी छापा मारा। जिन लोगों के घरों पर रेड हुई, उनमें शामिल हैं:
-
विनोद वर्मा (पूर्व मीडिया सलाहकार)
-
पूर्व IAS अनिल टूटेजा
-
IPS आरिफ शेख
-
IPS अभिषेक पल्लव (भिलाई निवास)
-
पूर्व रायपुर IG आनंद छाबड़ा (शांति नगर सरकारी आवास)
-
विधायक देवेंद्र यादव (भिलाई निवास)
पहले भी हो चुकी है ED की रेड
यह पहला मौका नहीं है जब भूपेश बघेल के ठिकानों पर जांच एजेंसियों ने दबिश दी हो। 10 मार्च को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी उनके भिलाई स्थित घर पर छापा मारा था, जो करीब 10 घंटे तक चला था। उस दौरान नोट गिनने और सोना जांचने की मशीनें मंगाई गई थीं। रेड के दौरान ED की गाड़ी पर पथराव भी हुआ था, जिसके बाद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी।
CBI की इस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष इस जांच को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रहा है, जबकि जांच एजेंसियों का दावा है कि यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा है।