रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज जल्द बदलने वाला है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश अब थमने लगेगी और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। हालांकि, एक द्रोणिका और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश ने दी राहत, लेकिन अब गर्मी बढ़ेगी
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 53.5 मिमी बारिश जशपुर जिले के जशपुरनगर में रिकॉर्ड हुई। बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम ठंडा हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से उत्तरी केरल तक फैली हुई है, जिससे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 25 मार्च को रायपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में हल्की बढ़ोतरी जारी रहेगी। सोमवार को राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 37.5°C तापमान दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 15.5°C अंबिकापुर में रहा।