रायपुर में एक ऐतिहासिक क्षण तब आया जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का भव्य विमोचन किया। राजधानी स्थित कर्माधाम परिसर में हुए इस आयोजन ने पूरे साहू समाज को गौरव और सम्मान से भर दिया।
मुख्यमंत्री साय ने माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही, आदर्श विवाह समारोह में शामिल नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देकर समाज की एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, “माता कर्मा का जीवन निष्ठा, बलिदान और भक्ति की अद्भुत मिसाल है। यह डाक टिकट उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाएगा और भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।”
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राजिम माता की मूर्ति स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि बजट में शामिल कर दी गई है, जिससे समाज के धार्मिक स्थलों का और अधिक विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने इस अवसर पर माता कर्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि यह डाक टिकट मातृशक्ति के सम्मान और साहू समाज के गौरव का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक दिन पर संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ रायपुर को सामाजिक योगदान के लिए “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” से सम्मानित किया गया, जो पूरे समाज के लिए गर्व की बात है।
समारोह में विधायक मोतीलाल साहू, पवन साय, दीपेश साहू, संदीप साहू, डाक सेवाएं निदेशक दिनेश मिस्त्री सहित साहू समाज के प्रमुख नेता, गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।