रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामनवमी के पावन अवसर पर रायपुर स्थित वीआईपी रोड के श्रीराम मंदिर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और निरंतर प्रगति की कामना की। इस मौके पर मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।
अंजनी माता और बाल हनुमान मंदिर में भी की पूजा
मुख्यमंत्री साय ने श्रीराम मंदिर परिसर में स्थित अंजनी माता और बाल हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा—
“भगवान राम के आदर्श, मर्यादा और न्यायप्रियता हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करनी चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।”
रामनवमी पर विकास, एकता और सौहार्द का संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जीवन में मर्यादा, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों से अपील की कि सभी एकजुट होकर प्रदेश के विकास के लिए कार्य करें।
“छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक सौहार्द इसकी सबसे बड़ी ताकत है। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से हम समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे।”
पूजा में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
श्रीराम मंदिर में आयोजित इस पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा और पूरा माहौल राम भक्ति में डूबा रहा।