रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रामनवमी के शुभ अवसर पर अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म “सुहाग” का ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म में विधायक और पद्मश्री सम्मानित अभिनेता अनुज शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को बधाई दी और फिल्म की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर विधायक पुरंदर मिश्रा, राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा और तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लंबे समय बाद छत्तीसगढ़ में एक पारिवारिक फिल्म आ रही है जो रिश्तों, परंपराओं और भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती है। उन्होंने इसे हमारी सांस्कृतिक पहचान को मजबूती देने वाला प्रयास बताया। साथ ही यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ अब एक उभरता हुआ फिल्म डेस्टिनेशन बनता जा रहा है और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
फिल्म “सुहाग (वचन में बंधे मया के कहानी)” 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अभिनेता अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। कार्यक्रम में निर्देशक राहुल थवाईत, निर्माता चंद्रशेखर तिवारी, वत्सला सौरभ शर्मा और सह निर्माता लोकनाथ दीवान मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग अपनी सादगी और पारिवारिक मूल्यों से दर्शकों को जोड़ने की कोशिश करेगी।