रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज राजधानी स्थित निवास कार्यालय में नवनियुक्त निगम-मंडलों के अध्यक्षों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अध्यक्षों को नवीन दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा – योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार विकास और जनकल्याण के प्रति पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा—
“निगम-मंडलों के माध्यम से शासन की योजनाएं और हितग्राहीमूलक कार्यक्रम आमजन तक पहुँचते हैं। ऐसे में सभी अध्यक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
मुख्यमंत्री ने अपेक्षा जताई कि सभी अध्यक्ष अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ करें तथा छत्तीसगढ़ की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इन प्रमुख अध्यक्षों ने की भेंट
इस अवसर पर विभिन्न निगम-मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे:
-
सुश्री मोना सेन – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
-
शालिनी राजपूत – अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड
-
चंद्रकांति वर्मा – उपाध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड
-
श्री जितेन्द्र कुमार साहू – अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड
नवाचार और जनसेवा को मिलेगा बल
इस सौजन्य मुलाकात के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि छत्तीसगढ़ सरकार नवाचार, पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता दे रही है। निगम-मंडलों की सक्रियता से योजनाओं का क्रियान्वयन और निगरानी बेहतर होगी।