देशभर के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। रायपुर समेत कई जिलों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों को राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह ठंडक ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और शनिवार से गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण बीते दो दिनों से हल्की बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। राजधानी रायपुर में तापमान गिरकर 34°C पहुंच गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री कम है। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है, जिससे गर्मी दोबारा लौट सकती है।
अप्रैल में पड़ सकती है रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल के मध्य से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस महीने तापमान तेजी से बढ़ेगा और कई इलाकों में लू चलने की संभावना है।
फिलहाल, हल्की बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी होगी।