कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित हेचरी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद सरगुजा समेत आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पशु विभाग ने सभी पोल्ट्री फार्मों की सख्त निगरानी शुरू कर दी है और बाहर से आने वाले चूजों व मुर्गियों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सर्विलांस जोन घोषित, डोर-टू-डोर जांच जारी
बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद बैकुंठपुर इलाके को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। सरगुजा जिले में भी सभी पोल्ट्री फार्म और सरकारी कुक्कुट पालन केंद्रों की जांच शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं।
अब तक सरगुजा में कोई मामला नहीं
राहत की बात यह है कि सरगुजा जिले में अभी तक किसी भी जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, पशु विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। निजी पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सरगुजा समेत अन्य जिलों में स्वास्थ्य और पशु विभाग के अमले को सतर्क रहने को कहा गया है। आम जनता को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, ताकि संक्रमण का खतरा न बढ़े।