रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ताजा बयान के बाद छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकता है। इंतजार कीजिए।”
सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि पार्टी नेतृत्व जल्द ही नए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि 10 अप्रैल को नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
गौरतलब है कि सरकार गठन के बाद अब तक कुछ ही मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। बाकी पद खाली हैं और इन्हें भरने को लेकर पार्टी के भीतर लगातार मंथन चल रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है।
इस संभावित विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन का खास ध्यान रखा जा रहा है। यही कारण है कि अंतिम सूची को लेकर गहन विचार-विमर्श जारी है। मुख्यमंत्री के बयान ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।