रायपुर। देश के कई हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजस्थान और गुजरात में रेड अलर्ट जारी है, वहीं मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तापमान लगातार चढ़ रहा है। हालांकि, छत्तीसगढ़ में गर्मी फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन कुछ जिलों में पारा तेजी से ऊपर जा रहा है।
राज्य का सबसे गर्म जिला राजनांदगांव रहा, जहां मंगलवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। सोमवार को यहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक गया था। दूसरी ओर, राजधानी रायपुर में राहत देखने को मिली। मंगलवार को तापमान 39.8 डिग्री रहा, जो सोमवार के मुकाबले गिरावट दर्शाता है (41.2 डिग्री)।
बिलासपुर, पेंड्रारोड, अंबिकापुर और जगदलपुर में भी तापमान में 1 से 1.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। बिलासपुर में मंगलवार को पारा 39.6 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को यह 41.4 डिग्री था।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम स्थिर रहेगा। खास बात यह है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण नमी आने की उम्मीद है, जिससे रायपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
बुधवार को रायपुर का मौसम साफ रहने की संभावना है, दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।