छत्तीसगढ़ में आज राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की हलचल, CM विष्णुदेव साय सहित कई नेता होंगे शामिल

रायपुर | 14 अप्रैल 2025 / आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे राज्य में राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की गहमागहमी देखने को मिलेगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर जहां भारतीय जनता पार्टी प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी में एक अहम शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे।


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रायपुर दौरा

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम 4 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।


 अंबेडकर जयंती पर BJP का विशेष आयोजन

  • भारतीय जनता पार्टी आज से अंबेडकर जयंती पर प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत कर रही है।
  • राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिसमें संगठन महामंत्री पवन साय और स्वास्थ्य मंत्री रामेश्वर जायसवाल शामिल हुए।
  • एकात्म परिसर में सांसद और विधायक संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल का CM को पत्र

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर राज्य में बढ़ती अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई है।

  • ट्रैफिक व्यवस्था की बदहाली और अपराधों में वृद्धि को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
  • 796 रिक्त पुलिस पदों पर शीघ्र भर्ती की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन की नाकामी को भी रेखांकित किया है।

 दुर्ग कांड पर बजरंग दल की आक्रोश रैली

दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ हुए अत्याचार और हत्या के मामले ने जनमानस को झकझोर दिया है।

  • इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल आज सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक से जंगी सभा और आक्रोश रैली का आयोजन कर रहा है।

 कला और संस्कृति से जुड़े आयोजन

 ‘सोहाई’ आर्ट एक्जीबिशन

  • छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा ‘सोहाई’ विजुअल आर्ट एक्जीबिशन का आयोजन
  • स्थान: महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलेरी, राजभवन के समीप
  • समय: सुबह 11 से रात 9 बजे तक

 सामूहिक आदर्श विवाह

समय: सुबह 11 बजे से

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा आयोजित

स्थान: इनडोर स्टेडियम, रायपुर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *