रायपुर की कानून व्यवस्था और ट्रैफिक सुधार के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने CM को लिखा पत्र

रायपुर | 14 अप्रैल 2025/राजधानी रायपुर में बढ़ती आबादी, अपराध के बदलते स्वरूप और भारी ट्रैफिक दबाव को देखते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान आकर्षित किया है। शनिवार को उन्होंने एक विस्तृत पत्र लिखकर पुलिस विभाग में खाली पदों पर शीघ्र भर्ती और अतिरिक्त बल की स्वीकृति की मांग की।


 जनसंख्या और ट्रैफिक दबाव से जूझ रही राजधानी

  • सांसद ने पत्र में लिखा कि रायपुर की जनसंख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और तेजी से शहरी विस्तार हो रहा है।
  • जिले की कुल जनसंख्या लगभग 30 लाख तक पहुंच गई है।
  • वहीं पंजीकृत वाहनों की संख्या भी 18 लाख को पार कर चुकी है।

 पुलिस बल में भारी कमी

  • रायपुर जिले में पुलिस विभाग के 3805 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं।
  • आरक्षक स्तर के 2738 पदों में से केवल 2007 पद भरे गए हैं, जबकि 731 पद खाली हैं।
  • जनसंख्या के अनुपात में वर्तमान बल अपर्याप्त है, जिससे अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है।

 ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए मांगे 1972 नए पद

  • बी.पी.आर. एंड डी. (BPR&D) के मानकों के अनुसार रायपुर की ट्रैफिक शाखा में 2388 पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है।
  • वर्तमान में केवल 416 ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं।
  • सांसद ने 1972 नए पदों की स्वीकृति की मांग की है, जिससे राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जा सके।

 पहले भी कर चुके हैं आग्रह

बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में स्पष्ट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर पूर्व में भी ध्यान आकृष्ट किया था। अब समय आ गया है कि सरकार तेज़ी से निर्णय ले और संवेदनशील राजधानी की सुरक्षा और यातायात को सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *