विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने युवाओं के साथ साझा किया विकास का विजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं से आत्मीय संवाद कर राज्य के विकास और उज्ज्वल भविष्य में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार रोजगार और स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप प्रमोशन और औद्योगिक योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने और राज्य निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट रूप से कहा कि, “नक्सलवाद अब छत्तीसगढ़ में अंतिम साँसें गिन रहा है और मार्च 2026 तक इसका समूल नाश कर दिया जाएगा। हमारी यह धरती विकास, शांति और समृद्धि की नई ऊँचाइयों को छुएगी।”

मोदी की गारंटी और तेजी से पूरे हो रहे वादे

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को लेकर जो वादे किए थे, उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि:

  • पहली कैबिनेट में ही 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का निर्णय लिया गया।
  • महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता माताओं-बहनों को दी जा रही है।
  • पीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच जैसे बड़े निर्णय लिए गए।

निवेश और रोजगार को मिल रही नई रफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में नई निवेश-उन्मुख औद्योगिक नीति लागू की गई है, जिसका परिणाम है कि सरकार को करोड़ों रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस नीति का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है, जो विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है। इसमें हर प्रदेशवासी की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया गया है।

मुख्यमंत्री की पॉडकास्ट बातचीत

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ANI की संपादक स्मिता प्रकाश के साथ एक विशेष पॉडकास्ट में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपने पारिवारिक, राजनीतिक जीवन और मुख्यमंत्री के रूप में अब तक के सफर पर विस्तार से चर्चा की।

उपस्थित गणमान्य और युवा वर्ग

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, मीडिया सलाहकार पंकज झा सहित बड़ी संख्या में युवा और बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *