रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों को अदम्य साहस और पराक्रम के लिए बधाई दी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। मैं सभी जवानों को उनके साहसिक अभियान के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूँ।”
उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा नक्सलवाद के समूल उन्मूलन के लिए बनाई गई ठोस रणनीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार कार्य कर रही है। विजय शर्मा ने यह भी भरोसा दिलाया कि, मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरा प्रदेश नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त हो जाएगा।
राज्य सरकार न केवल सैन्य स्तर पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि बस्तर के समग्र विकास और प्रभावितों के पुनर्वास की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। विजय शर्मा ने नक्सलवाद की राह पर चल रहे लोगों से हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक करीब 150 नक्सली मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं, जो राज्य की नक्सल नीति की गंभीरता और सफलता को दर्शाता है।