26/11 हमलों का गुनहगार तहव्वुर राणा भारत लाया गया, NIA ने शुरू की पूछताछ की प्रक्रिया

नई दिल्ली।26/11 मुंबई आतंकी हमलों में शामिल गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। गुरुवार दोपहर 2:45 बजे वह एक विशेष विमान से दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरा। उसकी भारत वापसी को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

जैसे ही वह भारत पहुंचा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उसे पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय ले जाया गया, जहां पहले उसका मेडिकल परीक्षण किया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।


✈️ प्रत्यर्पण के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तहव्वुर राणा को लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा गया था।

उसकी मौजूदगी को देखते हुए पालम एयरबेस पर कई स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

NIA ने पहले ही तैयारियां कर ली थीं कि जैसे ही राणा पहुंचेगा, उसे अपनी 26/11 केस फाइल में तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, SWAT कमांडो, और अन्य एजेंसियों ने राणा को बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय पहुंचाया।


📌 कौन है तहव्वुर राणा?

  • तहव्वुर राणा एक पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो बाद में अमेरिका में बस गया।
  • वह डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी था, जिसने मुंबई हमलों की रेकी की थी।
  • राणा पर भारत में आतंकी साजिश रचने, लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने और हमलों में सहायक भूमिका निभाने के गंभीर आरोप हैं।

🕵️‍♂️ अब क्या होगा आगे?

अब तहव्वुर राणा को अदालत में पेश कर NIA रिमांड मांगेगी, ताकि उससे विस्तार से पूछताछ की जा सके। माना जा रहा है कि राणा से पूछताछ में 26/11 हमलों की साजिश, पाकिस्तानी सैन्य एजेंसियों की भूमिका, और अन्य अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।


🔐 भारत की एक बड़ी कामयाबी

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक और खुफिया जीत मानी जा रही है। अमेरिका में लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद यह संभव हो सका।

अब देखना होगा कि राणा से पूछताछ में भारत को मुंबई हमले की सच्चाई के और कितने गहरे राज़ हाथ लगते हैं।


अगर आप चाहें, तो इस विषय पर मैं एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री स्टाइल स्क्रिप्ट, Twitter/X थ्रेड, या वीडियो रिपोर्ट की स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ। बताइए कैसे आगे बढ़ें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *