बलौदाबाजार में किसान पर हमले के बाद प्रशासन सख्त, दो आरक्षक निलंबित, अवैध राइस मिल पर चला बुलडोजर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा तहसील अंतर्गत खिलोरा गांव में 1 अप्रैल की रात लगभग 12:30 बजे एक किसान पर कुछ दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। घटना में किसान को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तत्काल रायपुर स्थित मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल और सख्त कार्रवाई की है।


राजस्व मंत्री ने की मुलाकात, दिलाया भरोसा

घटना की सूचना मिलने के बाद बलौदाबाजार विधायक और छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल किसान से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार किसानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।


चार आरोपी गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी निलंबित

बलौदाबाजार के एसएसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य संदिग्ध की जानकारी देने वाले को 3000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

वहीं, लापरवाही बरतने के चलते हथबंध थाना के दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


राइस मिल पर चला बुलडोजर, 6 सदस्यीय जांच समिति गठित

सिमगा एसडीएम कार्यालय की टीम ने आरोपियों से जुड़ी अवैध राइस मिल पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही भूमि सीमांकन के लिए 6 सदस्यीय जांच दल का गठन भी किया गया है।

यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सरकार की अवैध अतिक्रमण और कानून-व्यवस्था के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट करती है।


सरकार का संदेश: किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा,

“राज्य सरकार किसी भी किसान पर अत्याचार नहीं सहेगी। दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। प्रशासनिक कार्रवाई के साथ न्यायिक प्रक्रिया भी सुनिश्चित की जाएगी।”


 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *