सुकमा में बड़ी मुठभेड़: 17 नक्सली ढेर, 25 लाख के इनामी जगदीश का अंत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें 17 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में दरभा डिवीजन के टॉप लीडर जगदीश भी शामिल है, जिस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित केरलापाल जंगल में हुई।

सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी की पक्की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 28 मार्च की रात को डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया। गोगुंडा पहाड़ी पर छिपे नक्सलियों को जवानों ने घेर लिया और मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को मार गिराया।

नक्सल विरोधी अभियानों में लगातार सफलता

छत्तीसगढ़ में इस साल नक्सल विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी सफलता मिल रही है।

2025 में प्रमुख नक्सली मुठभेड़ें:

✔ 5 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में 5 नक्सली ढेर
✔ 16 जनवरी: बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए
✔ 9 फरवरी: बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 31 नक्सली ढेर
✔ 20 मार्च: बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सली मारे गए
✔ 29 मार्च: दंतेवाड़ा में 16 नक्सलियों का सफाया

ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता

यह ऑपरेशन खास इसलिए है क्योंकि चार साल में पहली बार इस इलाके में नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने इतनी बड़ी संख्या में ढेर किया है। इस अभियान से सुकमा और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियों को बड़ा झटका लगा है। सुरक्षाबलों ने मौके से आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे यह साफ है कि यह नक्सलियों का एक महत्वपूर्ण गुट था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *