प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ को कई अहम परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर वे अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी करेंगे, जिससे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी।
पीएम मोदी दोपहर 3:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 08835 अभनपुर-रायपुर इनॉग्रल मेमू पैसेंजर स्पेशल को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन अभनपुर से रायपुर तक चलेगी और यात्रियों को तेज़, सस्ती और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
31 मार्च से नियमित सेवा, दो फेरे में मिलेगी सुविधा
यात्रियों के लिए 31 मार्च से रायपुर-अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेनें नियमित रूप से चलाई जाएंगी, जिससे आवागमन आसान होगा।
सुबह की सेवा (गाड़ी संख्या 68760/68761)
🔹 रायपुर से अभनपुर: प्रस्थान – सुबह 9:00 बजे, गंतव्य – 10:10 बजे
🔹 अभनपुर से रायपुर: प्रस्थान – सुबह 10:20 बजे, गंतव्य – 11:45 बजे
शाम की सेवा (गाड़ी संख्या 68762/68763)
🔹 रायपुर से अभनपुर: प्रस्थान – शाम 4:20 बजे, गंतव्य – 5:30 बजे
🔹 अभनपुर से रायपुर: प्रस्थान – शाम 6:10 बजे, गंतव्य – 7:20 बजे
कम खर्च में बेहतर यात्रा सुविधा
यात्रियों के लिए यह सेवा किफायती होगी, क्योंकि रायपुर से अभनपुर तक का किराया मात्र ₹10 होगा। इस नई रेल सेवा से यात्रियों को सुविधाजनक, सस्ता और तेज़ परिवहन मिलेगा, जिससे छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी को और मजबूती मिलेगी। 🚆