शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दिल्ली से शिमला आ रही एलायंस एयर की फ्लाइट 91821 की लैंडिंग के दौरान ब्रेक फेल हो गया, जिससे विमान को इमरजेंसी ब्रेकिंग करनी पड़ी। विमान का टायर बीच में ही फट गया, लेकिन गनीमत रही कि यह रनवे से बाहर नहीं गया।
इस विमान में हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित कुल 44 यात्री सवार थे, जो सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई।
कैसे हुआ हादसा?
शिमला एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान पायलट ने ब्रेकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी की सूचना दी। जैसे ही विमान ने रनवे पर स्पर्श किया, उसकी गति नियंत्रित नहीं हो पाई, जिससे तेज झटका लगा। इसके बाद इमरजेंसी ब्रेक का उपयोग कर विमान को रोका गया।
सरकार का बयान
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में बताया कि लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से आगे चला गया, जिससे यात्रियों को झटका लगा। वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बात की जाएगी और DGCA पूरी जांच करेगा।
इस घटना ने क्षेत्रीय हवाईअड्डों पर विमानों की सुरक्षा और मेंटेनेंस को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उम्मीद है कि जांच के बाद इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।