अनुराधापुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के अंतिम दिन ऐतिहासिक अनुराधापुरा में भारत की मदद से तैयार महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश के साथ श्रीलंका के प्रगति पथ की नई शुरुआत को दर्शाया।
भारत की सहायता से बना आधुनिक रेल प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट के तहत:
-
महो-अनुराधापुरा और महो-ओमानथाई रेलवे लाइनों का आधुनिकीकरण किया गया।
-
नई सिग्नलिंग प्रणाली से यात्रा होगी अधिक सुरक्षित और समयबद्ध।
-
इन परियोजनाओं को भारत के रेल मंत्रालय के अधीन इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने पूर्ण किया।
यह प्रोजेक्ट भारत और श्रीलंका के बुनियादी ढांचे और सहयोग के मजबूत रिश्ते का प्रतीक है।
श्री महा बोधि मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति दिसानायके के साथ ऐतिहासिक जय श्री महा बोधि मंदिर का दर्शन किया, जहाँ मुख्य पुजारी ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। इस मंदिर का विशेष महत्व है क्योंकि यहाँ वही बोधि वृक्ष है जिसकी उत्पत्ति सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा द्वारा भारत से लाए गए पौधे से मानी जाती है।
यह स्थल भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रिश्तों की अमर धरोहर है।
श्रीलंका मित्र विभूषण से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत-श्रीलंका संबंधों को नई ऊँचाई देने में उनकी भूमिका के लिए दिया गया।
भारत-श्रीलंका के बीच सात महत्वपूर्ण समझौते
पीएम मोदी के दौरे में दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे से जुड़े 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, जो द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करेंगे।