नागपुर के हंसपुरी में हिंसा, पुलिस ने धारा 144 लागू की
महाराष्ट्र के नागपुर के महाल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हंसपुरी में भी हिंसा भड़क उठी। अज्ञात लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़, वाहनों में आगजनी और पथराव किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की पूरी कहानी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “नकाबपोश लोगों का एक समूह आया, उनके हाथों में धारदार हथियार और बोतलें थीं। उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ की, गाड़ियों में आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया।” एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि कम से कम 8-10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
कांग्रेस सांसद ने की हिंसा की निंदा
दिल्ली से कांग्रेस सांसद श्यामकुमार बर्वे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, “नागपुर में हिंदू-मुस्लिम झड़पें पहले कभी नहीं हुईं। मैं सभी समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।” उन्होंने इसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश करार दिया।
पुलिस का आश्वासन: स्थिति नियंत्रण में
नागपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने कहा कि, “स्थिति अब नियंत्रण में है। एक तस्वीर जलाने की घटना के बाद भीड़ इकट्ठा हुई थी, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।”
उन्होंने बताया कि हिंसा रात 8-8:30 बजे के बीच हुई और दो गाड़ियों को आग के हवाले किया गया। पुलिस नुकसान का आकलन कर रही है और दोषियों की तलाश जारी है।
नागपुर हिंसा: धारा 144 लागू, बेवजह बाहर निकलने पर रोक
नागपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत लोगों को बिना वजह बाहर निकलने से मना किया गया है। पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।
click here to watch latest news of chhattisgarh