नौ माह बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में नौ माह से अधिक समय बिताने के बाद बुधवार तड़के 3:27 बजे (भारतीय समयानुसार) धरती पर लौटेंगे। उनकी वापसी के लिए सोमवार रात 10:45 बजे से तैयारियां शुरू होंगी।
स्पेसएक्स और नासा की तैयारी
नासा और स्पेसएक्स ने क्रू-9 मिशन की वापसी के लिए फ्लोरिडा तट पर मौसम और स्पलैशडाउन स्थितियों का आकलन करने के लिए बैठक की। इस बीच, ड्रैगन अंतरिक्ष यान जो पहले चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर छोड़ चुका है, अब सुनीता विलियम्स और उनके साथी को वापस लाने के लिए तैयार है।
मिशन से जुड़ी जानकारी साझा की
सुनीता और बुच ने अपने स्थान पर पहुंचे नए अंतरिक्ष यात्रियों को महत्वपूर्ण मिशन जानकारी दी और उन्हें आवश्यक ट्रेनिंग भी दी। गौरतलब है कि वे सिर्फ एक सप्ताह के लिए ISS गए थे, लेकिन स्टारलाइनर यान की तकनीकी खराबी के कारण नौ महीने तक वहीं फंसे रहे।
अब उनके साथ नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटेंगे।
लाइव देख सकेंगे सुनीता विलियम्स की वापसी
नासा ने घोषणा की है कि वह स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा। भारत में यह प्रसारण 18 मार्च सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और ड्रैगन कैप्सूल के उतरने तक जारी रहेगा।