मांडले, म्यांमार: म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं। रविवार को मांडले शहर के पास 5.1 तीव्रता का झटका आया, जबकि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसकी तीव्रता 4.6 थी। लोग दहशत में घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। अब तक 1,700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 3,400 से अधिक लापता हैं। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
लगातार आ रहे झटकों से दहशत
शनिवार शाम तक म्यांमार में पांच झटके महसूस किए गए, जिनमें से सबसे तेज 6.4 तीव्रता का था। म्यांमार सागाइंग फॉल्ट पर स्थित है, जो इंडिया प्लेट और सुंडा प्लेट को अलग करता है। यही कारण है कि इस क्षेत्र में बार-बार भूकंप का खतरा बना रहता है।
भूकंप से तबाही, राहत कार्य प्रभावित
शुक्रवार को आए भूकंप ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया, जिससे हजारों लोग मलबे में दब गए। म्यांमार में पहले से गृहयुद्ध और मानवीय संकट चल रहा है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक समेत अन्य इलाकों में भी झटके महसूस किए गए।
थाईलैंड में 47 लोग लापता, राहत अभियान जारी
बैंकॉक प्रशासन के अनुसार, थाईलैंड में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 26 लोग घायल हैं और 47 नागरिक लापता हैं। चतुचक बाजार के पास 33 मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत धराशायी हो गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है और मरीजों का इलाज अस्थाई कैंपों में किया जा रहा है।