रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान 33,700 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 3 लाख लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी भी सौंपी। अपने संबोधन में उन्होंने छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की पावन धरती बताया।
विकसित भारत में छत्तीसगढ़ की भूमिका: सीएम विष्णुदेव साय
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि डेढ़ साल पहले प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया था, जिसे जनता ने पूरा किया। उन्होंने कहा, “हम छत्तीसगढ़ को विकसित कर, आपके विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देंगे।”
सीएम साय ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की केंद्रीय योजनाओं से छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत मिल रही है और पीएम मोदी ने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी।
अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ
इस दौरान पीएम मोदी ने अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया। मोहभट्ठा से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया, जबकि अभनपुर स्टेशन पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रेन जल्द ही धमतरी तक विस्तारित की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने वाले इस दौरे के दौरान बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू, रोहित साहू सहित कई नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।