मायावती ने माफ किया आकाश आनंद को, दिया एक और मौका – लेकिन ससुर अशोक सिद्धार्थ पर सख्त रुख

लखनऊ | 14 अप्रैल 2025 बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ कर दिया है, जो कुछ समय पहले पार्टी से निष्कासित कर दिए गए थे। मायावती ने यह ऐलान खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर चार ट्वीट्स के माध्यम से किया।

मायावती ने लिखा, “मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और मरते दम तक कांशीराम जी की तरह पार्टी और मूवमेंट के लिए समर्पित रहूंगी। मेरे उत्तराधिकारी तय करने का अभी कोई प्रश्न नहीं है।”

इसके बाद उन्होंने आकाश आनंद की माफी की सराहना करते हुए कहा, “आकाश ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों को स्वीकार किया है और उन्हें दोहराने का संकल्प लिया है। इसलिए उन्हें एक मौका दिया जा रहा है।”

आकाश की माफी और पार्टी में वापसी

गौरतलब है कि आकाश आनंद ने कुछ दिन पहले एक्स पर चार ट्वीट करके अपनी भूलों की माफी मांगी थी और खुद को सुधारने का वादा किया था। इसी का जवाब देते हुए मायावती ने उन्हें एक और अवसर देने की घोषणा की।

अशोक सिद्धार्थ को लेकर सख्त रुख

हालांकि, मायावती ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ की पार्टी विरोधी गतिविधियां अक्षम्य हैं। उन्होंने लिखा, “अशोक सिद्धार्थ ने गुटबाजी और अन्य गतिविधियों से पार्टी को नुकसान पहुंचाया है और आकाश के करियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्हें माफ करना या पार्टी में वापस लेना संभव नहीं है।”

इस घटनाक्रम से साफ है कि मायावती पार्टी अनुशासन और निष्ठा पर कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, लेकिन उन्होंने आकाश को सुधारने का एक और मौका देकर रिश्तों की गरिमा को बनाए रखा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *