Petrol Diesel Price Today 14 April 2025: आज देशभर में अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। अगर आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो वाहन में तेल भरवाने से पहले एक नजर पेट्रोल और डीजल के ताज़ा रेट पर डाल लें। राहत की खबर यह है कि तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है, यानी आज कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं, देश में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है, जहां पेट्रोल ₹82.46 और डीजल ₹78.05 प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी नियंत्रण में हैं। ब्रेंट क्रूड का जून कॉन्ट्रैक्ट आज $64.75 प्रति बैरल और WTI का मई कॉन्ट्रैक्ट $61.48 प्रति बैरल पर बना हुआ है।
भारत के कुछ शहरों में सस्ते पेट्रोल के भाव (₹/लीटर):
- पोर्ट ब्लेयर – ₹82.46
- ईटानगर – ₹90.87
- सिलवासा – ₹92.37
- दमन – ₹92.55
- हरिद्वार – ₹92.78
सस्ते डीजल के भाव (₹/लीटर):
चंडीगढ़ – ₹82.44
पोर्ट ब्लेयर – ₹78.05
ईटानगर – ₹80.38
जम्मू – ₹81.32
कठुआ – ₹81.97